हरिद्वार, जून 16 -- ज्वालापुर के सीतापुर में चोरों ने एक बंद मकान का ताला तोड़कर जेवर नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पति-पत्नी अपने बेटे को दवाई दिलाने के लिए सहारनपुर गए थे। लौटने पर चोरी का पता चला। सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली। एक टीम ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है। ज्वालापुर की सीतापुर कॉलोनी निवासी ऋषभ कश्यप शनिवार को अपनी पत्नी के साथ बेटे को दवाई दिलाने सहारनपुर गए थे। घर पर ताला लगा था। उसी दौरान चोरों ने ताला चटकाया और अंदर घुस गए। चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर जेवर नकदी पर हाथ साफ कर दिया। ऋषभ और उनकी पत्नी घर पहुंचे तो दरवाजे का ताला टूटा देख होश उड़ गए। अंदर पहुंचने पर सामान बिखरा मिला। अलमारी से नकदी जेवर गायब थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...