गंगापार, जून 1 -- इलाके के छपाही बाग में बंद पड़े घर के छत का ताला तोड़कर गृहस्थी का सामान चुरा ले गए। पीड़िता को जानकारी होने पर थाने पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी। मऊआइमा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर खास निवासिनी पिंकी जयसवाल अपने पति शिव कुमार व बच्चों के साथ गुजरात में रहती है। बच्चों के साथ गर्मी की छुट्टी में अपने मायके मान्धाता में रह रही थी। पड़ोस के लोगों ने फोन पर बताया कि उसके छत का दरवाजा खुला हुआ है। छत के दरवाजा खुला होने की जानकारी होने पर पैरों तले जमीन खिसक गई। ससुराल पहुंचकर देखी गृहस्थी का सामान बिखरा हुआ था। भुक्तभोगिनी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...