धनबाद, फरवरी 17 -- राजगंज, प्रतिनिधि। राजगंज थाना क्षेत्र के काशीटांड़ में रविवार की दोपहर वर्षो से बंद पड़े इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप में आग लग गई। चहारदीवारी के अंदर झाड़ियों में आग लगने से इसकी लपटे ऊपर तक उठने लगी। घटना के बाद आसपास के लोग दौड़े, बगल के लोग घर से पानी लाकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन विफल रहे। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल विभाग को सूचित किया। दमकल के आने के बाद आग पर काबू पाया गया। आगजनी में पेट्रोल पंप का टंकी, रिलायंस का केबल समेत बिजली का केबल जलने से जीटी रोड में लगे हाई मास्ट लाईट का बिजली प्रभावित हो गया। आग लगी के कारणों का पता नहीं चल सका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...