लखनऊ, फरवरी 17 -- लखनऊ। कृष्णानगर थाना क्षेत्र में बंद पड़े मकान से चोरों ने नकदी, जेवर सहित तीन लाख से अधिका का माल पार कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। थाना क्षेत्र के कनौसी स्थित संगम विहार कॉलोनी निवासी यश त्रिपाठी ने बताया कि शुक्रवार शाम वह परिवार के साथ कानपुर गये थे। रविवार की सुबह पड़ोसियों ने फोन पर बताया कि उनके घर का ताला टूटा है। जब वह घर पहुंचे तो सामान बिखरा पड़ा था। घर से चार हजार की नकदी,तीन लाख रुपए के जेवर चोरी हो गए थे। इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...