रांची, मई 13 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने राज्य के सभी सिविल सर्जन और उपाधीक्षकों के साथ मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग की। अपर मुख्य सचिव ने सभी को निर्देश दिया कि जितनी भी 108 एंबुलेंस छोटी-मोटी खराबी के कारण बंद हैं, उन्हें 15 दिनों के अंदर दुरुस्त करें। इसका प्रस्ताव तैयार कर प्राक्कलन के अनुसार राशि उपलब्ध करवायी जाए। उन्होंने कहा कि एंबुलेंस 100 प्रतिशत संचालित होनी चाहिए। सभी अस्पतालों में सभी प्रकार के आवश्यक उपकरण और मशीनों का आकलन कर उसकी लिस्ट विभाग को दी जाए, ताकि मशीनों की खरीद की जा सके। वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान उन्होंने जिन अस्पतालों में एक्स-रे मशीन नहीं है, उसकी सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही, एक सप्ताह के अंदर मॉड्यूलर ओटी का प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर...