चम्पावत, मई 7 -- लोहाघाट। लोनिवि ने बाराकोट मार्ग में पाटन पुल के पास बंद नाली और कलमठ खोलने का कार्य शुरू कर दिया है। डीएम नवनीत पांडेय ने मानसून से पूर्व एनएच, लोनिवि, पीएमजीएसवाई, जिला पंचायत और नगर निकायों को नाली साफ करने के निर्देश दिए थे। डीएम ने इसकी प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से देने को कहा है। इसी क्रम में लोनिवि बंद नालियों को खोलने का कार्य शुरू किया। बंद नाली खोलने से जल भराव से निजात मिल सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...