हरदोई, दिसम्बर 10 -- पिहानी। थाना क्षेत्र के बरखेरिया गांव में बंद पड़े दो घरों में घुसे चोरों ने जेवर और नगदी पार कर दी। घरवालों को जब इसकी जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। गांव निवासी संगीता तिवारी ने बताया कि बाहर गई थीं। मंगलवार की शाम को जब वापस आईं तो देखा कि मेनगेट का ताला टूटा है। चोरों ने घर मे घुसकर कमरे में बक्से में रखे झाला, पायल और बीस हजार की नगदी चोरी कर ली। संगीता के घर चोरी हुई सूचना पर उनकी पड़ोसी बबली तिवारी जो हरदोई में थीं अपने भाई राजकुमार के साथ मंगलवार की शाम को ही एतिहातन अपने घर पहुंची तो देखा कि उनके मकान के दोनो कमरो के दरवाजे खुले पड़े थे। महिला के भाई राजकुमार ने बताया कि चोरों ने घर मे रखे जेवर चोरी कर लिए। इंस्पेक्टर छोटेलाल ने बताया कहा कि जमीनी विवाद है का मामला साम...