रुद्रपुर, मई 28 -- सितारगंज। बंद दुकान में घुसकर चोरी ने नकदी चोरी कर ली। इरशाद अली पुत्र मोहम्मद रमजान निवासी वार्ड चार ने बुधवार को पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा है कि उसकी होलसेल गोल्डन ट्रेडर्स की दुकान है। मंगलवार की रात्रि रोज की तरह दुकान बंद कर गया। बुधवार को दुकान से 2.4 लाख की नकदी व थैले में बिना गिने रुपये गायब थे। पड़ोस के सीसीटीवी कैमरे में दो युवक कंबल ओढ़कर दिखे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...