दरभंगा, नवम्बर 26 -- दरभंगा। सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि बिहार सरकार ने जिस तरह से पुरानी चीनी मिलों के नवीनीकरण तथा नयी चीनी मिलें खोलने के लिए उच्च स्तरीय कमेटी का गठन करने की घोषणा की है, वह चुनाव में एनडीए के संकल्पों को परिभाषित करती है। वहीं, राज्यसभा सांसद डॉ. धर्मशीला गुप्ता ने कहा कि बंद पड़ी चीनी मिलों को पुन: चालू करने और नई मिलों की स्थापना की नीति से किसानों व ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। उधर, भाजपा दरभंगा पूर्वी के जिला महामंत्री संजय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने सूबे में 25 चीनी मिलें चालू करने की घोषणा के लिए सीएम नीतीश कुमार व डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि चुनावी वादे के अनुरूप प्रदेश की जनता की आकांक्षाओं को सर्वोपरि रखते हुए नई सरकार की कैबिनेट की पहली बैठक में दूरदर्शी निर्णय लिय...