दरभंगा, नवम्बर 26 -- दरभंगा/अलीनगर, संवाद सूत्र। नवगठित बिहार सरकार की मंगलवार को हुई पहली कैबिनेट की बैठक में सूबे में 25 चीनी मिलें चालू करने की घोषणा से दरभंगा जिले में बंद पड़ी तीन चीनी मिलों के भी खुलने की उम्मीद जग गई है। दरभंगा चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पवन सुरेका ने कहा कि जिले में तीन चीनी मिलें थीं। लोहट में 1995, रैयाम में 1998 और वर्ष 2000 में सकरी चीनी मिल बंद हुई। इसके बाद इसे चालू करने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए गए। उस समय जिले में बड़े पैमाने पर गन्ने का उत्पादन होता था, जो इन मिलों के बंद होने से बंद हो गया। इस चुनाव में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चीनी मिलें चालू करने की घोषणा की थी। इसके तत्काल बाद पहली कैबिनेट की ही बैठक में बंद पड़ी चीनी मिलों को खेलने और नई चीनी मिलें स्थापित करने की घोषणा स्वागत योग्य है। इससे गन्ना...