मुजफ्फरपुर, नवम्बर 29 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। रामपुरहरि थाने के मझौलिया निवासी विजय प्रसाद के पुत्र आदित्य राज 12 वर्ष के शव मिलने के मामले में दूसरे दिन भी परिजनों ने थाना में केस नहीं दर्ज कराया है। घटनास्थल से शव का सिर्फ कंकाल मिला है, ऐसे में कांड की गुत्थी सुलझाना पुलिस के लिए भी चुनौती है, फिलहाल पुलिस एफएसएल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। आदित्य के पिता विजय प्रसाद ने बताया कि उसकी किसी से दुश्मनी नहीं है। बंद पड़ी चिमनी पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। उन्होंने आशंका जताई है कि आदित्य की हत्या की गई है। थानेदार शिवेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि परिजनों की ओर से आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आदित्य दूसरी का छात्र था। इधर, शुक्रवार को एसकेएमसीएच से पोस्टमार्टम के बाद शव पहुंचते ही गांव में सन्नाटा पसर ग...