भागलपुर, अक्टूबर 7 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। बरारी थाना क्षेत्र हाउसिंग कॉलोनी स्थित राजेश कुमार के बंद घर के मुख्य गेट का ताला तोड़कर चोरों ने 50 हजार रुपया नकद, जेवरात सहित तीन लाख की चोरी कर ली। पीड़ित ने बताया कि घर के सभी सदस्य दुर्गा पूजा में गांव गए थे। आने पर मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था। उन्होंने बताया कि करीब तीन लाख रुपये के सामान की चोरी हुई है। बरारी थाना की पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...