बेगुसराय, फरवरी 20 -- छौड़ाही। थाना क्षेत्र की अमारीडीह अंतर्गत मुशहरी टोला स्थित एक बंद घर से पुलिस ने सैकड़ों बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है। प्रभारी थानाध्यक्ष फ्रूटी कुमारी ने बताया कि पुलिस गश्ती टीम को गुप्त सूचना मिली कि वार्ड संख्या 7 निवासी गोपाल सदा के बंद घर में शराब की खेप रखी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी कर प्लास्टिक की बोरी में रखी दो अलग-अलग ब्रांड की 375 एमएल की 245 बोतल अंग्रेजी शराब को जब्त कर लिया। पूछताछ में स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि गृहस्वामी गत 3 माह से बाहर रह रहे हैं। उनकी अनुपस्थिति में स्थानीय ग्रामीण बसंत सदा उर्फ राहुल सदा उर्फ कुबड़ा पेसर चिंतालाल सदा घर की देख-रेख करते हैं और वही घर में ताला लगाकर रखते हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि अभियुक्त का सत्यापन कर पुलिस द्वारा अग्रेत्तर कार्रवाई की जा र...