मुजफ्फरपुर, जनवरी 11 -- मीनापुर। अहियापुर थाने के जमालावाद निवासी अमरकृष्ण के बंद घर से शनिवार को चोरों ने करीब 22 लाख के गहने की चोरी कर ली। रविवार को अमरकृष्ण ने अहियापुर में चोरी की एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि सपरिवार मुजफ्फरपुर शहर स्थित शेखपुर आवास में रहते हैं। चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। अहियापुर पुलिस ने बताया कि चोरों का पता लगाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...