रुद्रपुर, जनवरी 30 -- नानकमत्ता। चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात व नकदी चोरी कर ली। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। सरस्वती देवी पत्नी बलराम निवासी बिडौरा मझोला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 29 जनवरी को तड़के तीन बजे पति का स्वास्थ्य खराब होने के कारण उन्हें इलाज के लिए 108 एंबुलेंस से हल्द्वानी ले गई थीं। उन्होंने घर में ताला लगा दिया था। चोरों ने घर के ताले तोड़कर अलमारी से तीस हजार रुपये, 75 ग्राम सोने के जेवरात, पंद्रह हजार के चांदी के जेवरात और कागजात अलमारी से चोरी कर लिए। आसपास के लोगों ने घर का ताला टूटे होने की जानकारी उन्हें दी। एसओ उमेश कुमार ने बताया कि बुधवार को पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले हैं।

हिंदी हिन्दुस्ता...