हाजीपुर, अगस्त 10 -- राजापाकर,संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र के राजापाकर छावनी टोला स्थित एक बंद घर में अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये की चोरी कर घटना को अंजाम दिया। मामला राजापाकर थाना क्षेत्र के छावनी टोला निवासी रविंद्र सिंह के घर का है। रविंद्र सिंह इन दिनों अपने बेटे के घर अहमदाबाद गए हुए हैं। घर की देखभाल और साफ-सफाई के लिए उन्होंने राजापाकर दक्षिणी पंचायत वार्ड संख्या 12 की मंजू देवी को घर की चाबी दे रखी थी। मंजू देवी ने 8 अगस्त (शुक्रवार) को घर की साफ-सफाई की थी। 9 अगस्त (शनिवार) को राखी पर्व के कारण वह घर नहीं आ सकीं। रविवार को जब वह घर पहुंचीं, तो देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा था और सीढ़ी घर का करकट टूटा हुआ था। जांच करने पर पता चला कि घर से एक एलईडी टीवी, इनवर्टर, बैटरी, गैस सिलेंडर सहित अन्य कीमती वस्तुएं चोरी हो गई हैं। घटना की जानक...