गाज़ियाबाद, फरवरी 7 -- गाजियाबाद। सदरपुर स्थित श्रीराम एनक्लेव में रहने वाले सुरेंद्र कुमार का कहना है कि 28 जनवरी को वह ड्यूटी पर बाहर चले गए थे। घर पर कोई नहीं था। उस रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर घर से लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया। सुरेंद्र कुमार का कहना है कि घटना के बाद वह साले के बेटे की शादी में बदायूं चले गए थे, जिसके चलते पुलिस में सूचना नहीं दे सके। वहां से लौटने के बाद मधुबन बापूधाम थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। चोरों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...