सीतामढ़ी, जून 1 -- सीतामढ़ी, एक प्रतिनिधि। डुमरा थाना क्षेत्र के शिवपुरी भीसा वार्ड 43 में चोरों ने एक बंद घर में बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। अज्ञात चोरों ने बंद घर में घुसकर कमरे में रखे चार लॉकर तोड़कर 20 लाख रुपए से अधिक के आभूषण लेकर फरार हो गए। गृहस्वामी मैथली शरण लाल सब परिवार अपने पोते के मुंडन समारोह में शामिल होने गांव गए थे। रविवार को वापस पहुंचे गृहस्वामी घर की हालत देख भौचक रह गए। घटना की बाबत गृहस्वामी शिवपुरी निवासी मैथली शरण लाल ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना सदर एसडीपीओ रामकृष्णा, डुमरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। वहीं चोरों का सुराग पाने के लिए गृहस्वामी के घर व आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला। वहीं एफएसएल और श्वान दस्ता की टीम मौके पर बुलाकर घटनास्थल की जांच कराई। बताया ...