पाकुड़, फरवरी 12 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के शहकोल स्थित एक बंद घर से बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है। इसे लेकर पीड़िता ने नगर थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ बाइक चोरी किए जाने का मामला दर्ज करवाया है। दिए आवेदन में सुलेखा कुमारी ने बतायी कि अपना पैतृक घर खगड़िया गया था। घर पर कोई नहीं थे। घर में किराएदार अजय कुमार और उसका साला गोलू कुमार अपने परिवार के साथ रहते है। किराएदार ने आठ फरवरी की रात सूचना देकर बताया कि घर में रखा बाइक संख्या जेएव 16 सी 2115 की चोरी हो गयी है। मैने अपने आसपास के लोगों से भी बाइक चोरी होने की जानकारी लिया। खगड़िया गांव से आने के बाद नगर थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज करवायी है। इधर महिला की आवेदन पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...