मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 5 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ पैगंबरपुर में चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया। घटना 25 नवंबर देर रात की है। इस संबंध में पीड़ित वीरेंद्र कुमार ने अहियापुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़ित वीरेंद्र ने पुलिस को बताया कि अपने परिवार के साथ करजा अपने भांजे की शादी में गए थे। देर रात परिवार घर लौटा तो पीछे की खिड़की का ग्रिल टूटा हुआ था और कमरों में सामन बिखरा था। बताया कि चोर खिड़की का ग्रिल उखाड़कर घर में घुसे और फिर मुख्य दरवाजे की कुंडी को तोड़ वारदात को अंजाम दिया। जांच करने पर पता चला कि करीब पांच लाख रुपये के सामान पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है। इसमें कई कीमती कपड़े, जेवरात और घरेलू सामग्री शामिल है। इसके साथ ही चोरों ने मैट्रिक, इ...