गाज़ियाबाद, दिसम्बर 13 -- लोनी। मूलरूप से जनपद बागपत के रहने वाले मुस्तफा का ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र की पूजा कॉलोनी में मकान है। वह वर्ष 2019 में गांव से लोनी आए थे। उनकी गुरुग्राम में बर्तन की दुकान है। उन्होंने बताया कि नौ दिसंबर को वह पत्नी रिजवाना और बच्चों के साथ रिश्तेदारी में चाचा के घर गए थे। रात अधिक होने पर वह वहीं रुक गए। उन्होंने बताया कि देर रात चोरों ने मुख्य गेट पर लगा ताला तोड़कर 65 हजार रुपये की नकदी, लाखों के गहने और सामान चोरी कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...