पटना, मई 20 -- रामकृष्णा नगर के जगनपुरा स्थित देव नगर में एक बंद घर का ताला तोड़ चोरों ने नकदी और लाखों के जेवरात चोरी कर ली। घटना तब हुई जब प्रवीण कुमार अपने पूरे परिवार के साथ पुस्तैनी गांव मोतिहारी गए हुए थे। घर में चोरी होने की जानकारी प्रवीण कुमार को पड़ोसी ने फोन पर दी। इसके बाद इसकी सूचना रामकृष्णा नगर थाने को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। पुलिस ने आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला। पीड़ित ने 1.35 लाख नकदी और करीब 12 लाख के जेवरात चोरी होने का दावा किया है। थानेदार ने कहा कि फिलहाल लिखित आवेदन नहीं मिला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...