कटिहार, जुलाई 1 -- सेमापुर, संवाद सूत्र बरारी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर सरदार नगर गांव में चोरों ने एक घर के पीछे का दरवाजा तोड़कर लाखों रुपया का सोना के जेवरात और नगद रुपए चोरी कर फरार हो गया है। इस घटना की सूचना पर बरारी थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। बरारी थाना अध्यक्ष फुलेंद्र कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हो चुकी है। इसकी जांच की जा रही है। सीसीटीवी पुटेज में तीनों चोर दिख रहा है। जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। बताया जा रहा है कि लक्ष्मीपुर पंचायत के वार्ड संख्या तीन सरदार नगर गांव के निवासी परविंदर सिंह उर्फ परमजीत के बंद घर से लगभग 7 लाख रुपया नगद एवं 20 भर सोने का जेवरात जिसकी कीमत 20 लाख रुपया है और कुछ जमीन के कागजात है। जिसको चोरों ने चोरी कर फरार हो गया है। वही परविंदर सिंह ने बताया कि मैं अपने परिवार के साथ 29 जून को कटिहार...