गिरडीह, जुलाई 30 -- गिरिडीह। नगर थाना क्षेत्र के न्यू बरगंडा में अज्ञात चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाया है। मंगलवार की सुबह जब घर के लोग वापस लौटे तो देखा कि घर के मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाने पर कमरे में रखी आलमारी टूटी हुई मिली और घर के सामान इधर उधर बिखरे मिले। आलमीरा से लगभग छह लाख रुपए नकद एवं जेवरात गायब थे। हालांकि घर के मुख्य गेट का ताला टूटा होने की जानकारी सोमवार को ही पड़ोसियों ने गृहस्वामी रंजीत कुमार शर्मा को दे दी थी। दरअसल रंजीत अपने पूरे परिवार के साथ अपनी बच्ची का इलाज कराने दिल्ली एम्स गये हुए थे। इस बीच घर बंद था। घर बंद होने का अज्ञात चोरों द्वारा फायदा उठाया गया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। चोरी की घटना की जानकारी मिलने के बाद नगर पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीश की। बताया जाता है कि चोरों न...