लखनऊ, नवम्बर 12 -- बीकेटी। सैरपुर थाना क्षेत्र में अहलादपुर गांव में रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में गए परिवार के घर को चोरों ने मंगलवार रात निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के सोने चांदी के गहने चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी उस समय हुई जब घर के सदस्य देर रात घर लौटे। पुलिस के मुताबिक, सूरज यादव परिवार के साथ 8 नवंबर को सीतापुर में रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे। घर की देखरेख साला आदित्य यादव करता था। जब आदित्य घर पहुंचा तो देखा कि मुख्य गेट पर ताला लगा था, लेकिन अंदर के सभी ताले टूटे थे। तीन लाख रुपये के सोने व चांदी के गहने गायब थे। थाना प्रभारी मनोज कुमार कोरी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...