विकासनगर, जनवरी 30 -- विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। बाजार चौकी क्षेत्र के चिरंजीपुर में अज्ञात चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर लाखों के गहने चोरी कर लिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। घटना के वक्त परिवार गांव गया था। सरोज चौहान निवासी चिरंजीपुर ने तहरीर देकर बताया कि वह घर बंद कर अपने गांव झबराड़ गए थे। पांच दिन बाद जब वह वापस आए तो घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर गए तो वहां सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था। आलमारी का ताला भी टूटा हुआ मिला। चेक किया तो आलमारी में रखी माला, कान के झुमके, नथ, दो अंगूठियां और एक मोबाइल फोन गायब मिला। चौकी इंचार्ज वैभव गुप्ता ने बताया कि शिकायत के बाद पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं। अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश...