कोडरमा, मार्च 6 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि । थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार रोड स्थित सोमवार की रात में बंद घर का ताला तोड़कर अलमीरा में रखे सोने और नगद रु की चोरी मामले की पुलिस ने खुलासा कर लिया है। जबकि बुधवार को तीन युवक को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी के सामानों को भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तार युवक की पहचान दीपू कुमार, सोनू कुमार ढाब रोड निवासी, दीपक कुमार उर्फ युवराज बाजार रोड निवासी, विकास शर्मा उर्फ विक्की कालीमंडा निवासी के रूप में की गई है। एसपी अनुदीप सिंह ने बुधवार को बताया कि बाजार रोड स्थित अक्षय कुमार अपने परिवार के साथ शादी समारोह में गए हुए थे। इसी दौरान उसके घर के सामने रह रहे युवकों ने घर में चोरी करने की साजिश रचा। इसके बाद घर के मुख्य दरवाजा का ताला तोड़कर, अंदर चाबी से अलमीरा को खोलकर सोने और नगद की चोरी की थी। इसके ...