जहानाबाद, अगस्त 4 -- गौरक्षणी मंदिर परिसर से बाइक ले भागा वाहन चोर दोनों ही मामले में अज्ञात के खिलाफ दर्ज की गई प्राथमिकी जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। शहर मे इन दिनों चोरी की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। शहर के दो स्थानों पर घर और मंदिर से क्रमश: सोने - चांदी के आभूषण और एक बाइक की चोरी हो जाने की दो घटनाएं हुई। इस संबंध में नगर थाने में दो प्राथमिकी दर्ज की गई है। सोमवार को नगर थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने चोरी की ऊक्त दो घटनाओं की पुष्टि की है। खबर के अनुसार मलहचक आर्य समाज स्कूल के पीछे एक बंद घर में अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। प्राथमिकी की सूचक दीपा कुमारी ने पुलिस को बताया है कि उनके सभी परिवार कहीं बाहर चले गए थे। घर में ताला बंद था। इसकी भनक पाकर चोर उनके घर में घुसा और वहां रखे सोने की चेन, कानबाली, अंगूठी के अलावे...