बिहारशरीफ, मई 14 -- बंद घर व दुकान से हजारों की चोरी चेवाड़ा, निज संवाददाता। नगर पंचायत के पोस्ता मोहल्ला निवासी निपेन्द्र यादव के बन्द मकान व दुकान से चोरों ने नगद सहित 50 हजार की संपत्ति चुरा ली। गृहस्वामी बुधवार को दुकान से कुछ सामान लेने आये थे तो देखा की पीछे के दरवाजे की कुंडी टूटी हुई है। सारा सामान बिखरा पड़ा है। पीड़ित ने बताया कि पीड़ित ने बताया कि घटना की सूचना थाने में दी गयी है। नगर पंचायत क्षेत्र में एक माह यह चोरी की पांचवीं घटना है। चोरी बढ़ती घटना से लोगों में डर का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...