मऊ, अक्टूबर 6 -- पूराघाट, हिंदुस्तान संवाद। कोपागंज नगर पंचायत क्षेत्र के मोहल्ला वाजिदपुरा में शनिवार की रात उस समय सनसनी फैल गई जब एक घर से तेज बदबू आने लगी। आस-पास के लोग परेशान होकर दरवाजा खुलवाने का प्रयास करने लगे, लेकिन सफलता न मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचना दी। पहुंची पुलिस ने किसी तरह दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो अंदर का नज़ारा देख सबके होश उड़ गए। कमरे में घर के मालिक का सड़ा-गला शव पड़ा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार 38 वर्षीय हफीजुर्रहमान घर में अकेले रहते थे। अनुमान है कि उनकी मौत चार दिन पहले ही हो चुकी थी, लेकिन किसी को इसकी भनक नहीं लगी। जब शव से दुर्गंध उठने लगी, तब जाकर लोगों को शक हुआ और पुलिस को सूचना दी गई। बताया जा रहा है कि हफीजुर्रहमान के तीन भाई और एक बहन थे, जिनमें स...