आगरा, जनवरी 10 -- ताजगंज क्षेत्र की असद गली में शनिवार दोपहर एक बंद मकान से अचानक धुआं उठने लगा। जोरदार धमाका हुआ। आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए। देखते ही देखते आग ने एक कमरे को अपनी चपेट में ले लिया। लोगों ने कमरे का ताला तोड़कर आग पर काबू पाया। मकान पुष्पा देवी पत्नी दिवंगत कुंवर सिंह का है। पुष्पा देवी बेहद गरीब हैं और घर-घर चौका-बर्तन कर किसी तरह अपना जीवनयापन करती हैं। रोज की तरह शनिवार को भी वह सुबह पूजा-पाठ कर घरों में काम करने चली गई थीं। इसी दौरान दोपहर में उनके मकान से धुआं उठता देख पड़ोसियों ने शोर मचाया और तत्काल पुलिस को सूचना दी। मकान बंद होने के कारण आग तेजी से फैल रही थी। हालात की गंभीरता को देखते हुए पड़ोसियों ने कमरे का ताला तोड़ दिया। समरसर्बिल से बाल्टियों में पानी भरकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। कड़ी मशक्कत के...