गाजीपुर, जून 9 -- दिलदारनगर। नगर पंचायत के वार्ड नंबर छह के शकुंतला नगर में सोमवार की सुबह 9:30 पर ओमप्रकाश वर्मा के बन्द घर की खिड़की में एक बंदर का बच्चा फंस गया और बंदरों का झुंड घर और आसपास के रास्तों को दो घण्टा तक घेर लिया। इससे मोहल्ले में दहशत का माहौल बन गया। गृहस्वामी के पुत्र आनंद वर्मा ने तुरंत 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बन्द घर के दरवाजा पर लगा ताला को तोड़कर 11:30 पर दो घण्टे के बाद बंदर के बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला। बच्चे के छूटते ही बंदरों का झुंड वहां से चला गया। इस दौरान आसपास के लोग अपने बच्चों की सुरक्षा में जुटे रहे। बंदर के बच्चे के सुरक्षित निकलने के बाद मुहल्ले के लोगों ने राहत की सांस ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...