छपरा, अप्रैल 28 -- कोपा। कोपा थाना क्षेत्र के बसडीला गांव में रविवार की रात में बंद घर का ताला तोड़ कर हजारों की चोरी कर ली गयी। जानकारी के अनुसार, बसडीला गाँव निवासी गृह स्वामी नागेन्द्र यादव दिल्ली में अपने परिवार के साथ रहते हैं। गाँव के मकान में ताला बंद रहता है। सोमवार को सुबह घर की खिड़की खुला देख ग्रमीणों ने गृह स्वामी को फोन से जानकारी दी। गृहस्वामी ने कोपा पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी। कोपा थाना पीएसआई सोनू मंडल ने घटना स्थल पर पहुँच कर जाँच की। महिला ने लगाया पति की हत्या का आरोप,नौ लोग नामजद दरियापुर। तरैया थाना क्षेत्र के पचभिंडा की गांव की राधा देवी ने अपने रिश्तेदारों पर पति की हत्या कर दिए जाने का आरोप लगाते हुए डेरनी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। राधा देवी ने कहा है कि उसका पति विगत 17 अप्रैल को डेरनी थाना क्षेत्र क...