विकासनगर, दिसम्बर 9 -- सहसपुर पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के शंकरपुर, सहसपुर में करीब पंद्रह दिन पहले एक बंद घर में हुई लाखों की चोरी का खुलासा कर तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से पुलिस ने चोरी की लगभग पांच लाख की ज्वेलरी भी बरामद की है। तीनों आरोपी नशे के आदी हैं और पूर्व में भी चोरी, आर्म्स ऐक्ट और नशा तस्करी में जेल जा चुके हैं। कुछ समय पूर्व ही वह जेल से जमानत पर छूटकर बाहर आए हैं। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि बीती 24 नवंबरको भाग चन्द रमोला पुत्र स्व. रघुनाथ चन्द रमोला, निवासी ग्राम शंकरपुर सहसपुर ने कोतवाली सहसपुर में तहरीर देकर बताया कि अज्ञात चोरों के द्वारा उनके घर में घुसकर ज्वेलरी और नगदी चोरी कर ली है। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की गई। मंगलवार को पुलिस ने तीन शातिर आरोपियों आशिक पु...