कानपुर, दिसम्बर 30 -- पनकी में बंद घर में चोरी कर रहे दो चोरों में एक को मकान मालिक ने पकड़ लिया। जबकि दूसरा चोर पांच लाख से अधिक का माल लेकर रफूचक्कर हो गया। मंगलवार को रिपोर्ट दर्ज कर शातिर को जेल भेजा गया है। पनकी स्वराज नगर निवासी दिलीप पाल प्राइवेट कर्मी हैं। उन्होंने बताया कि 27 दिसंबर को मोहल्ले में एक कार्यक्रम में परिवार के साथ गए थे। रात करीब 11 बजे घर लौटे। घर का मुख्य गेट खुला होने पर अंदर जाकर देखा कि दो युवक चोरी कर रहे थे, इनका विरोध किया तो शातिरों ने जान से मारने की धमकी दी और सामान लेकर भागने लगे। इस दौरान एक को दबोच लिया जबकि दूसरा साथी 50 हजार रुपये कैश और जेवर समेत पांच लाख का माल लेकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी मनोज अरोड़ा को मंगलवार को जेल भेज दिया। पनकी थाना प्रभारी मनोज भदौरिया ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया ग...