हाजीपुर, अगस्त 6 -- चेहराकलां, संवाद सूत्र। मंगलवार की दोपहर बाद कटहरा थाना के मथना मिल्की गांव में बंद घर से लोहा चोरी करते हुए चोर को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस चोर से पूछताछ करने में जुटी है। बताया गया है कि मथना मिल्की गांव निवासी स्व.राहुल चौधरी की पत्नी अपने बच्चें की पढ़ाई-लिखाई को लेकर घर बंद कर मुजफ्फरपुर जिले सह बाजार में रहती है। इसी दौरान चार पांच की संख्या में आये कबाड़ी चोर ने बंद घर में लोहा चोरी कर रहा था। किसी ग्रामीणों ने देखते ही हल्ला मचा दिया। जिनमें से तीन चोर भागने में सफल हो गया। उनमें से एक चोर को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ लिया। पकड़े गये चोर से ग्रामीणों ने पूछताछ की। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने पकड़े गए चोर को सौंप दी। बताया जाता है कि स्व. राहुल चौधरी के घर परिसर में पा...