हापुड़, नवम्बर 28 -- बंसर्दी शुरू होने के साथ साथ बंद घरों में चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय हो रहा है। आए दिन यह गिरोह किसी न किसी थाना क्षेत्र में वारदात को अंजाम दे रहा है। चोरों के गिराह ने थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मोहल्ला संस्कार विहार में बंद घर को निशाना बनाते हुए हजारों रुपये की नगदी और आभूषण चोरी कर लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में जरौठी रोड स्थित संस्कार विहार, न्यू सुभाष नगर निवासी अजय कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि 19 नवंबर को उनके घर पर कोई नहीं था। 23 नवंबर की सुबह को उनकी पत्नी के पास पड़ोसी बाला का फोन आया। जिन्होंने बताया कि उनके घर का ताला टूटा पड़ा है। जिसकी जानकारी मिलते ही उनकी पत्नी आनन फानन में घर पहुंची। पत्नी ने पीड़ित के भाई को चोरी के ...