चक्रधरपुर, जून 5 -- चक्रधरपुर। शहर के एसबीआई शाखा के समीप स्थित विधि साईं कल्याणी अपार्टमेंट में गुरुवार को एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई। चोरों ने अपार्टमेंट के चौथे तल्ले पर स्थित रिंकू होता के फ्लैट को निशाना बनाते हुए करीब 10 लाख रुपये मूल्य के सोने के आभूषण चुरा लिए।रिंकू होता अपने धर्मपत्नी, जो कि शिक्षिका हैं, के साथ इलाज के सिलसिले में चक्रधरपुर से वेल्लोर गए हुए थे। इसी दौरान उनके भाई अपने भगने को लेकर जब फ्लैट पर पहुंचे तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और कमरा पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है।उन्होंने तुरंत इसकी सूचना चक्रधरपुर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। घटना से अपार्टमेंट के अन्य निवासियों में भी दहशत का माहौल है।पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों की...