बस्ती, मार्च 21 -- बस्ती। हर्रैया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 13 मंगल पांडेय नगर भदासी में एक बंद घर के कमरों का ताला तोड़कर चोर लाखों का सामान उठा ले गए। गृहस्वामी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है। वार्ड नंबर 13 मंगल पांडेय नगर निवासी शरद कुमार पांडेय एयरफोर्स से सेवानिवृत्त हैं। वर्तमान समय में वह पानीपत में नौकरी करते हैं। अपनी वृद्ध मां को लेकर विगत 10 दिसंबर को पानीपत चले गए। गुरुवार को घर पहुंचे तो मेन गेट से अंदर जाकर देखा तो सभी कमरों का ताला टूटा और सामान बिखरा हुआ था। गृहस्वामी के अनुसार चोर लाखों रुपये के सोने चांदी के गहनों के अलावा अन्य सामान चुरा ले गए था। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवई की मांग की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घटना की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...