बिहारशरीफ, मई 13 -- बंद घर का ताला तोड़कर 2 लाख की सम्पत्ति चोरी शादी समारोह में गया था परिवार, चोरों ने किया हाथ साफ हिलसा थाना क्षेत्र के मलावां गांव की घटना फोटो 13हिलसा02-मलावां गांव में चोरी के बाद घर मे बिखरा पड़ा सामान। हिलसा , निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के मलांवा गांव में चोरों ने एक बन्द घर का निशाना बनाते हुए मुख्य दरवाजा का ताला तोड़कर करीब दो लाख रुपए की सम्पत्ति पर हाथ साफ कर दिया है। गृहस्वामी राजेश साव ने बताया कि सोमवार को पूरा परिवार भगिनी की शादी में शामिल होने के लिए गया जिला के सिमरौला गए हुए थे। घर में ताला लगा हुआ था। इसी दौरान चोरों द्वारा घर में घुसकर घटना को अंजाम दिया गया। मंगलवार को पड़ोसी द्वारा फोन के माध्यम से घटना की जानकारी दी गयी। लौटकर आया तो देखा घर के मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ है और कमरे में सामान बि...