प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 29 -- कुंडा। हथिगवां थाना क्षेत्र के सुनियावां गांव निवासी एजाज अहमद फारुकी अपने भाई आदिल फारुकी के साथ घर में ताला बंद कर 27 नवंबर को हिम्मतगंज प्रयागराज में लगे उर्स के मेले में चला गया। उसकी दादी कमरजहां अपने मायके में थी। रात में चोर घर का बंद ताला तोड़कर भीतर घुसे, घर में रखा आठ हजार रुपये, सोने चांदी के जेवरात समेत हजारों का सामान उड़ा दिया। मेले से लौटने पर मामले की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। पीड़ित एजाज अहमद फारुकी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...