प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 28 -- बाघराय। थाना क्षेत्र के रामकोला गांव निवासी कमल नारायण तिवारी पुत्र राम किशोर छत्तीसगढ़ में वन विभाग में रेंजर के पद पर सेवारत हैं। कुछ दिन पहले वह घर आए थे। 25 अगस्त को वह घर में ताला लगाकर परिवार के साथ वापस चले गए। बुधवार रात चोर घर का ताला तोड़कर भीतर घुसे। घर में रखे छह हजार रुपये, जेवरात, गैस सिलेंडर, बैटरी इनवर्टर समेत हजारों का सामान समेट लिया। घटना की जानकारी सुबह होने पर रेंजर के रिश्तेदार चंदन तिवारी निवासी पिपरी ने पुलिस को मामले की तहरीर दी है। पुलिस मामले की छानबीन करने में लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...