मुजफ्फरपुर, फरवरी 6 -- सरैया, हिसं। थाना क्षेत्र के मड़वापाकर गांव में बुधवार की रात चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये की संपत्ति चोरी कर ली। मामले को लेकर गृहस्वामी नीतीश कुमार ने थाना में आवेदन दिया है। उसने पुलिस को बताया कि पिता शिवनाथ पंडित की तबीयत खराब थी। उन्हें मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घर पर कोई नहीं था। बुधवार की रात चोरों ने घर का ताला तोड़कर सोने की चेन, अंगूठी, कंगन, हार, टीका, नथिया, 30 हजार नकद एवं अन्य कीमती सामान चुरा लिया। गुरुवार की सुबह आसपास के लोगों ने दरवाजा खुला देखकर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...