प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 27 -- कुंडा, संवाददाता। विवाहिता के पैतृक घर का बंद दरवाजा तोड़कर चोर भीतर घुसे। लॉकर, आलमारी तोड़कर उसमें रखे विवाहिता उसकी मां के रखे लाखों के जेवरात चोर उड़ा दिए। सुबह पड़ोसियों ने देखा तो वह मौके पर पहुंची। पीड़िता ने घटना की तहरीर पुलिस को दी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज की है। कुंडा कोतवाली क्षेत्र के मानस का पुरवा भदरी गांव निवासी आरती सरोज पुत्री टोनी सरोज ने पुलिस को तहरीर दी। उसकी शादी एक महीने पहले हुई तो वह ससुराल में थी। उसके माता-पिता गाजियाबाद में रहते हैं। 25 दिसंबर आधी रात को चोर घर का दरवाजा तोड़कर भीतर घुसे। आलमारी, लाकर आदि तोड़कर उसमें रखे उसके तथा उसकी मां के सोने चांदी के लाखों के जेवरात चोर उड़ा दिए। सुबह जब उसकी दादी दरवाजा टूटा देखा तो उसको फोन पर जानकारी दी। वह मौके पर पहुंची...