लोहरदगा, जुलाई 22 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के उपनगरीय क्षेत्र वार्ड नंबर पांच के पतराटोली निवासी मोहन साहू के बंद पड़े घर से अज्ञात चोरों ने साढ़े सात लाख रूपये से अधिक का सामान और नकद चुरा लिया। मोहन ने सदर थाने में केस दर्ज कराया है। आवेदन के जरिए पुलिस को बताया कि वह 14 जुलाई को निजी कार्य से सपरिवार रांची गए हुए थे। 19 जुलाई को छोटे भाई और किरायेदारों से जानकारी मिली कि कि घर की छत का दरवाजा खुला है। उसके बाद उसी दिन दोपहर तीन बजे रांची से लोहरदगा वह अपने घर पहुंचे। आने के बाद देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर उसे अच्छी तरह से फंसा दिया गया है। मुख्य दरवाजे से अंदर जाने पर ग्रिल का ताला बंद मिला। लेकिन छत सहित सभी दरवाजों के ताले टूटे हुए थे। सारे सामान भी बिखरे पड़े थे। घर में रखे 28 हजार रुपए नकद सहि...