पूर्णिया, नवम्बर 28 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के सिपाही टोला स्थित एक बंद घर से अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ कैश समेत लाखों रूपये मूल्य की सम्पत्ति चरा ली। चुराई गई सम्पत्ति में कैश के अलावा सोने एवं चांदी के आभूषण शामिल हैं। इस बावत कटिहार जिले के पोठिया थानान्तर्गत सालेमपुर गांव के पीड़ित चन्द्रनाथ झा ने मधुबनी थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि वह सिपाही टोला के बक्सा घाट रोड नारियल बागान स्थित कुमोद कुमार झा के घर पर परिवार के साथ किराए पर रहते हैं। चार दिन पूर्व अपने परिवार के साथ आवश्यक कार्य से वे अपने पैतृक गांव गए थे। गुरूवार को जब वापस आए तो घर का मुख्य दरवाजा खुला हुआ पाया गया। अंदर कमरे में सामान बिखरे पड़े थे। अलमीरा से कैश समेत सोने के आभूषणों में कान का 6 जोड़ी झु...