गाज़ियाबाद, दिसम्बर 1 -- गाजियाबाद। क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र में चोरों ने बंद घर का ताला तोड़ नगदी समेत लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया। घटना के वक्त पीड़ित व्यक्ति पास में स्थित अपनी ससुराल में सोने गया हुआ था। पुलिस का कहना है कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है। थानाक्षेत्र के सुदामापुरी में रहने वाले आफताब का कहना है कि पास के ही मोहल्ले में उसकी ससुराल है। उसकी पत्नी फिलहाल मायके गई हुई थी। रविवार देर रात वह भी सोने के लिए अपनी ससुराल चला गया। सोमवार सुबह घर पहुंचा तो ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो घर में रखा सामान अस्त-व्यस्त मिला। जांचने पर पता चला कि अज्ञात बदमाशों ने घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। आफजाब के मुताबिक चोर उनके घर से 70 हजार की नगदी, जेवर तथा घरेलू सामान चोरी करके ले गए। चोर...