गाज़ियाबाद, दिसम्बर 3 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। मोरटी गांव में चोरों ने बंद घर से लाखों के जेवर और नगदी चोरी कर ली। घटना के वक्त पीड़ित परिवार बेटे के जन्मदिन पर मेरठ स्थित पैतृक गांव गया हुआ था। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मूलरूप से थाना सरधना जिला मेरठ के गांव ईकड़ी के रहने शिवम शर्मा का कहना है कि वर्तमान में वह नंदग्राम थानाक्षेत्र के मोरटी गांव स्थित द्वारिका पुरम में किराये के मकान में रहते हैं। 26 नवंबर को उनके बेटे का जन्मदिन था, जिसके चलते वह घर में ताला लगाकर गांव गए थे। दो दिन बाद 28 नवंबर की तड़के करीब पांच बजे कॉलोनी के ही चंद्रशेखर ने मकान मालिक मनोज कुमार को सूचना दी कि किरायेदार के घर में संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे रही है। थोड़ी देर बाद मकान मालिक मौके पर पहुंचे तो चोरी की उन्हें सूचना दी। पीड़ित का कहना ह...