लखनऊ, नवम्बर 24 -- लखनऊ। मड़ियांव थाना क्षेत्र स्थित पैराडाइज कॉलोनी में चोरों ने बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर 75 हजार रुपये नकद और लाखों रुपये के जेवरात चोरी कर लिए। इस संबंध में पीड़िता ऊषा देवी ने केस दर्ज कराया है। पीड़िता ऊषा देवी परिवार सहित शादी समारोह में गई थीं। 23 नवंबर को घर लौटने पर उन्होंने मुख्य दरवाजे का ताला टूटा देखा। घर के अंदर अलमारी और बक्शे टूटे पड़े थे। चोर नकदी, सोने-चांदी के जेवर, मोबाइल फोन, लैपटॉप, कपड़े और अन्य घरेलू सामान ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...