मुजफ्फरपुर, नवम्बर 5 -- मुजफ्फरपुर। ब्रह्मपुरा के डॉ. जायसवाल गली में मिथिलेश कुमार के बंद घर का ताला काटकर चोरों ने 30 लाख रुपये के सोना व चांदी के गहने की चोरी कर ली। मामले को लेकर मिथिलेश कुमार ने थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह पत्नी के इलाज के लिए दिल्ली गए थे। घर में ताला लगा था। इसी दौरान पड़ोस के चश्मा दुकानदार ने जानकारी दी कि घर का ताला टूटा है। वापस लौटकर आए तो देखा कि घर में चोरी हो चुकी है। 225 ग्राम सोना और आधा किलो चांदी के गहने के अलावा 95 हजार रुपये कैश, 1.5 लाख रुपये की कीमती साड़ियां व कपड़े आदि सामान चोरी हुई है। इधर, इनकम टैक्स विभाग के पदाधिकारी दीनबंधु कुमार के दाउदपुर कोठी मोहल्ला स्थित बंद घर का ताला काटकर पांच लाख रुपये के गहने की चोरी कर ली गई। वह छुट्टी पर परिवार के साथ पूर्वी चंपारण...